क्या गैस छोड़ने से कैलोरी बर्न होती हैं?

(Photos Credit: Pinterest)

कई लोगों को बदहज़मी की समस्या होती है. इसकी वजह से उन्हें गैस की परेशानी भी हो जाती है. 

जिन लोगों को यह परेशानी है वे इससे छुटकारा पाना चाहते हैं. लेकिन मज़े की बात यह है कि कुछ लोग इससे भी फायदा उठाना चाहते हैं.

गूगल जेमिनी के अनुसार, कई भारतीय गूगल पर सवाल पूछते हैं कि क्या गैस छोड़ने से कैलोरी बर्न होती है. 

जेमिनी के अनुसार यह गूगल पर पूछे गए भारतीयों के 10 सबसे अजीब-ओ-गरीब सवालों में से एक है. 

ऐसे में यही सवाल सबसे पहले उठता है कि क्या गैस छोड़ने से किसी इंसान का वज़न कम हो सकता है?

इस सवाल का जवाब है ना! गैस छोड़ने से न तो कैलोरी बर्न होती हैं और न ही वज़न कम होता है. 

ऐसा करने से सिर्फ आपके शरीर में भरी हुई अतिरिक्त गैस बाहर आ जाती है. जिसका बाहर आना आपकी सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है. 

यह गैस आपके पेट में तब बन जाती है जब आप लंबे वक्त से भूखे हों. या कुछ मसालेदार खाना आप पचा न पाए हों. 

अब भारतीय गूगल से किसी खास जवाब की उम्मीद कर रहे हैं तो कुछ कहा नहीं जा सकता!