क्या हेल्थ इंश्योरेंस से करवा सकते हैं आंखों की सर्जरी

(Photos Credit: Getty)

आंखों की सर्जरी कई मिडल क्लास लोगों के लिए महंगी पड़ सकती है. लेकिन क्या आपका इंश्योरेंस इसे कवर कर सकता है?

इस सवाल का आसान जवाब है कि हां, हेल्थ इंश्योरेंस से आंखों की सर्जरी कवर हो सकती है.

लेकिन यह कुछ चीजों पर निर्भर करता है. यह स्पष्ट होना चाहिए कि आपको कौन-सी सर्जरी करवानी है और उसका कारण क्या है.

अगर आंखों की सर्जरी मेडिकल आवश्यकता (Medical Necessity) के कारण है, तो ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां इसे कवर करती हैं. 

मिसाल के तौर पर कैटरैक्ट सर्जरी, ग्लूकोमा सर्जरी, रेटिना से जुड़ी सर्जरी, इंजरी या किसी दुर्घटना से जुड़ी सर्जरी.

लसिक या रिफ्रैक्टिव सर्जरी अधिकतर प्लान्स में कवर नहीं होती. इसकी वजह यह है कि इसे कॉस्मेटिक सर्जरी माना जाता है. 

हां अगर आंखों का नंबर बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है तो शायद लसिक सर्जरी इंश्योरेंस के अंदर कवर हो.

अगर आपने टॉप-अप या क्रिटिकल इलनेस राइडर लिया है तो उसमें अतिरिक्त कवरेज मिल सकता है. 

साथ ही सर्जरी से पहले Third Party Administrator या इंश्योरेंस कंपनी से क्लियरेंस ले लें ताकि बाद में आपका क्लेम रिजेक्ट न हो.