(Photos Credit: Unsplash)
कुत्तों के नाखून भी इंसानों की तरह बढ़ते हैं और उन्हें समय-समय पर काटना जरूरी है.
औसतन हर 3 से 4 सप्ताह में कुत्ते के नाखून काटने चाहिए.
अगर नाखून ज़मीन से टकरा रहे हों तो समझें कि उन्हें ट्रिम करना ज़रूरी है.
लंबे नाखून कुत्ते को चलने में तकलीफ और दर्द दे सकते हैं.
ज्यादा लंबे नाखून फट सकते हैं या अंदर की नस तक पहुंच सकते हैं.
हमेशा साफ और धारदार नेल कटर का इस्तेमाल करें.
नाखून काटते समय सावधानी बरतें ताकि खून न निकले.
अगर आप डरते हैं, तो वेट से या ग्रूमर से मदद लें.
नाखून काटने के बाद उन्हें फाइल करना भी अच्छा रहता है.