मटके का पानी फ्रिज के पानी से बेहतर माना जाता है, लेकिन अगर इसकी सही से सफाई न हो, तो इसका पानी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
आइए आज आपको बताते हैं मटके को सही से साफ करने के आसान और असरदार हैक्स.
मटके को हफ्ते में एक दो बार पानी डालकर थोड़ी देर के लिए भिगोकर रखें, इससे मटके के अंदर की गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी.
मटके को बेकिंग सोडा से साफ करने से दुर्गंध नहीं रहती है.
मटके को अंदर से साफ करने के लिए ब्रश या सूखे कोकोनट के छिलके का इस्तेमाल करें. सीधा हाथ मटके में न लगाएं.
उबले चावल के पानी से मटके को साफ करने से मटके के सख्त से सख्त दाग भी साफ हो जाते हैं.
फिटकरी को पानी में घोल कर मटके में डाल दें, इससे मटके से दुर्गंध की समस्या दूर हो जाती है.
Source - GettyImages
मटके के पानी में तुलसी के पत्ते डालने से मटके का पानी शुद्ध रहता है और दुर्गंध नहीं आती.
मटके में पानी 24 घंटे से ज्यादा न रखे. ज्यादा समय तक मटके में रखा पानी दूषित हो सकता है. मटके को हमेशा छायादार और साफ स्थान पर रखें.