इन 5 तरीकों से दूर भगाएं डार्क सर्कल्स

(Photos Credit: Getty)

डार्क सर्कल्स हमारे लिए बहुत बड़ी समस्या है. खासकर महिलाएं इस समस्या से ज्यादा जूझ रही होती हैं

इसे कम करने के लिए हम महंगे से महंगे प्रोडक्ट यूज करते हैं. लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट भी इन डार्क सर्कल्स पर असर नहीं करते.

आप चाहें तो डार्क सर्कल्स हटाने के लिए ये घरेलू उपाय आजमा सकते हैं.

बादाम का तेल: विटामिन E युक्त बादाम तेल से हफ्ते में 2-3 बार डार्क सर्कल पर हल्के हाथों से मालिश करें. 

खीरा: ठंडे खीरे के टुकड़े हफ्ते में 2-3 बार आंखों पर रखें. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन व कालापन कम करते हैं.  

पालक और चुकंदर: पालक, चुकंदर और आंवले को डार्क सर्कल पर लगाएं. यह डार्क सर्कल कम करता है.

ठंडा चम्मच: स्टील के दो चम्मचों को 15 मिनट फ्रीज में रखकर आंखों पर लगाएं. यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है.   

कच्चा आलू: आलू का रस निकालकर रूई से 10 मिनट तक आंखों के नीचे लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें. इसके ब्लीचिंग गुण स्किन टोन हल्का करते हैं.