घर से दीमक को कैसे भगाएं?

(Photos Credit: AI)

बारिश के मौसम चल रहा है. इस दौरान घर के फर्नीचरों में दीमक लगनी शुरू हो जाती है. इससे फर्नीचर खराब हो जाता है.

फर्नीचर को दीमक से बचाने के लिए कुछ असरदार उपाय हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.

नीम का तेल दीमक के लिए ज़हर समान होता है. रुई में तेल भिगोकर फर्नीचर पर लगाएं. हफ्ते में 2 बार ऐसा करें.

बोरिक पाउडर दीमक को खत्म करता है. पाउडर को लकड़ी की दरारों में छिड़कें. कुछ दिनों में असर दिखने लगेगा.

दीमक अंधेरे और नमी में पनपते हैं. फर्नीचर से दीमक हटाने के लिए फर्नीचर को समय-समय पर धूप में रखें.

सिरका और नींबू का घोल भी दीमक हटाने में असरदार होता है. सिरका और नींबू का रस मिलाएं. स्प्रे बॉटल से दीमक वाली जगहों पर छिड़कें.

नमक का पानी दीमक का दुश्मन होता है. नमक को पानी में मिलाकर छेदों में डालें. यह दीमक को सुखा देता है.

फर्नीचर की सफाई जरूरी है. नियमित साफ-सफाई और सूखा वातावरण रखें. गीली लकड़ी दीमक का पसंदीदा घर है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.