शादी के बाद सामने आई परिणीति-राघव की पहली झलक
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध गए हैं.
-------------------------------------
शादी की सभी रस्में उदयपुर के ग्रैंड लीला पैलेस होटल में संपन्न हुई.
-------------------------------------
शादी के बाद नवविवाहित जोड़े की पहली तस्वीर सामने आई है. इस फोटो परिणीति ने राघव के नाम का सिंदूर लगाया हुआ है.
-------------------------------------
इससे पहले राघव चड्डा की एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह सर पे सेहरा सजाकर परिणीति को अपनी दुल्हनिया बनाने के लिए लीला पैलेस पहुंचे थे.
-------------------------------------
उदयपुर में हुई इस शाही शादी में राघव चड्डा नाव से अपनी दुल्हनियां परिणीति चोपड़ा को जीवनसाथी बनाने के लिए गए थे.
-------------------------------------
शादी से पहले इन दोनों की संगीत सेरेमनी भी उदयुपर के लीला पैलेस में हुई.
-------------------------------------
जहां पर परिणीति और राघव ने पंजाबी सिंगर नवराज हंस के गानों पर जमकर थिरके.
-------------------------------------
Related Stories
बच्चे को खराब ग्रेड मिले तो पैरेंट्स क्या करें?
पैरेंट्स को बच्चों के सामने ये 8 बातें नहीं करनी चाहिए
Silver Rate Today 01 May 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
उमस से बचने के लिए कितने पर सेट करें AC?