मुगलों का पहला मकबरा कहां है?

(Photos Credit:  Getty)

भारत में मुगलों ने कई सालों तक राज किया. आज भी देश भर में मुगलों के कई शानदार आर्किटेक्चर हैं.

देश की अलग-अलग जगहों पर सभी मुगल शासकों के मकबरे भी बने हुए हैं. ताजमहल भी एक मकबरा ही है.

भारत में मुगलों का पहला मकबरा कहां और कौन-सा है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. मुगल साम्राज्य 16वीं सदी में भारत आया. उन्होंने यहां कई बेहतरीन इमारतें बनवाईं. उनके आर्किटेक्चर में फारसी और भारतीय शैली का सुंदर मेल देखने को मिलता है.

2. भारत में मुगलों का पहला मकबरा हमायूं का मकबरा है. हुमायूं का मकबरा कहीं और नहीं दिल्ली में है.

3. हुमायूं का मकबरा दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बना है. इसे भारत में बनी पहली गुम्बदनुमा बाग़ीचे के बीच की इमारत माना जाता है.

4. हमायूं का मकबरा बादशाह हुमायूं की याद में बनवाया गया था. इसे उनकी पत्नी हमीदा बानो बेगम ने बनवाया था.

5. मुगल इतिहास में यह पहली बार था जब किसी बादशाह की पत्नी ने इतना बड़ा मकबरा बनवाया. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.

6. हुमायूं के मकबरे को निर्माण 1565 में शुरू हुआ था. करीब 7 साल की मेहनत के बाद यह 1572 में पूरा हुआ. आज भी यह इमारत उसी शान और खूबसूरती से खड़ी है.

7. यह मकबरा सिर्फ हुमायूं की कब्र नहीं है. इसमें उनके परिवार के 150 से ज्यादा सदस्यों की कब्रें भी मौजूद हैं. इस वजह से इसे "मुगल वंश की नेक्रोपोलिस" यानी दफनगाह भी कहा जाता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.