पहली बार इन 12 भाषाओं में हो रही है IPL की कमेंट्री

Courtesy : Instagram

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरु हो चुका है. इस सीजन में कमेंट्री में नई शरुआत की गई है.

IPL के पिछले सीजन में कमेंट्री सिर्फ छह भाषाओं में होती थी.

अब भोजपुरी के साथ 12 भाषाओं में कमेंट्री हो रही है.

Courtesy : Instagram

भोजपुरी के साथ तेलगु और तमिल भाषा का तड़का भी आईपीएल में लग चुका है.

इसके अलावा कन्नड़, बांग्ला, मराठी, गुजराती, मलयालम, पंजाबी और उड़िया भाषा में भी लाइव कमेंट्री हो रही है.

ये फैसला स्ट्रीमिंग पार्टनर वायकॉम18 ने लिया है. इस निर्णय को लाइव स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी फैसला बताया जा रहा है. 

जियो सिनेमा ऐप के जरिए दर्शक स्मार्टफोन और लैपटॉप पर कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं.

वहीं स्टार नेटवर्क के जरिए टीवी पर मुकाबले का आनंद लिया जा सकता है.