(Photos Credit: PTI)
मां और औलाद का रिश्ता बहुत प्यारा होता है. 'तू बोल मैं पापा को नहीं बताऊंगी' का वादा कर फिर भी सब कुछ पापा को बताने वाली मां आखिर बच्चे की पहली दोस्त होती है.
पैसे नहीं हैं बोलकर औलाद की छोटी-छोटी ख्वाहिशों का खयाल रखने वाली मां बदले में भी अपनी औलाद से कुछ उम्मीदें रखती है.
ये उम्मीदें क्या हैं, आइए एक नज़र डालते हैं.
1. आप अपने फोन को आग लगा दें: आज की भागती-दौड़ती दुनिया में सब फोन में व्यस्त रहते हैं और किसी के पास किसी के लिए वक्त ही नहीं है.
ऐसे में आपकी मां आपका वक्त चाहती हैं. इसलिए कहती हैं कि आप अपने फोन को आग लगा दें.
2. रोज़ सुबह समय से नहा लें : खासकर संडे को. मां आपके नहा लेने से खुश हो जाती है. मां चाहती है कि उनका बच्चा साफ-सुथरा रहे इसलिए बार-बार नहाने के लिए कहती है.
3. आप अपनी सारी बातें उनसे शेयर करें 'मुझे बता दो, मैं पापा को नहीं बताऊंगी' का वादा एक छोटा सा ट्रैप है जिसमें आप फंस सकते हैं.
क्योंकि जैसे ही आप मां को कुछ बताएंगे, वह आपके पिता को सब कुछ बता देंगी. हालांकि वह ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि आपको किसी दिक्कत में पड़ते हुए देखना नहीं चाहतीं.
4. टिंडे और लौकी शांति से खा लो एक ऐसी सब्जी है जो बहुत से लोगों को पसंद नहीं आती है. पर मां चाहती है कि आप इसको खाओ क्योंकि यह सेहत के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
5. रिश्तेदारों से ढंग से बात कर लो बुआ और मौसी का कॉल आते ही जो आपका मुंह बनता है और आप कमरे से निकल जाते है ताकि बात न करनी पड़े, तो मां बस इतना चाहती है कि कोई रिश्तेदार आपको बुरा न कहे.