(Photos Credit: Pixabay)
आमतौर पर लोग जॉब इसलिए छोड़ते या बदलते हैं क्योंकि उन्हें बेहतर सैलरी की तलाश होती है.
इस तलाश में एक समस्या यह होती है कि कई बार नई नौकरी के इंटरव्यू के दौरान एचआर आपकी इच्छा के अनुसार सैलरी ऑफर नहीं करता.
अगर आप भी कभी खुद को ऐसे संकट में पाते हैं, तो ये नुस्खे आजमा सकते हैं.
1. सबसे जरूरी है कि आप इंटरव्यू से पहले कंपनी और अपने पद की सैलरी रेंज के बारे में थोड़ी रिसर्च कर लें.
2. इंटरव्यू के दौरान अपनी स्किल्स, अनुभव और करियर की सफलताओं पर रोशनी डालें. इससे सामने वाले इंसान को आपकी काबीलियत का पता चलेगा.
3. सही मौके का इंतजार करें. इंटरव्यू शुरू होते ही सैलरी का जिक्र न करें. बल्कि कंपनी की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझ लें.
4. आत्मविश्वास के साथ, पेशेवर तरीके से अपनी मांग आगे रखें. कंपनी के पद में अपनी रूचि जाहिर करें लेकिन कॉन्फिडेंस में कमी न होने दें.
5. पूरी सीटीसी का ध्यान रखें. हो सकता है आपकी सैलरी थोड़ी कम हो, लेकिन कंपनी से मिलने वाले दूसरे फायदे उसकी भरपाई कर दें.