सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना गया है. वास्तु के उपाय इंसान के जीवन में बहुत महत्व रखते हैं.
सावन मास में वास्तु के कुछ उपाय आपको परेशानियों से दूर कर सकते हैं. आइए जानें.
यदि आपका मन अशांत रहता हो अथवा आपको ह्रदय से जुड़ी समस्याएं हो तो आपको रुद्राक्ष सावन मास में जरूर धारण करना चाहिए.
भगवान शिव को रूद्राक्ष बहुत ही प्रिय है. इसे धारण करने से ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव भी दूर होतें और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
यदि आपके घर में ऊर्जा कम हो अथवा नकारत्मकता ज्यादा हो तो सावन मास में पूर्व या उत्तर-पूर्व में कोई भी जल का स्त्रोत लगा लें. चाहें तो आप आर्टिफिशियल वाटर फाउंटेन भी लगा सकते हैं.
यदि घर में सुख और सौभाग्य की प्राप्ति चाहिए तो सावन में तुलसी का पौधा जरूर स्थापित करना चाहिए.
तुलसी के पौधे को उत्तर दिशा में लगाएं. इससे पूर्वजों का आशीर्वाद भी मिलता है. यदि कुंवारी युवतियां सावन में तुलसी लगाएं तो उनके विवाह का योग जल्दी बन जाता है.
सावन में पूर्व दिशा में भगवान के अर्द्धनारीश्वर स्वरूप की प्रतिमा को स्थापित करने से अनेक लाभ मिलेंगे. पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा और निसंतान लोगों को संतान की प्राप्ति होगी.
यदि रोग और दुश्मानों से छुटकारा चाहिए तो सावन में घर के बाहर धतूरे का पौधा लगाना चाहिए. धतूरा भगवान शिव को प्रिय है और इसे लगाने से भय भी दूर होता है.
सावन में वास्तु के इन उपायों पर शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, इसलिए समस्याएं तुरंत दूर हो जाती हैं.