लड़का – शादी कर ले मुझसे लड़की – क्यों? लड़का – मेरा दादा गांव का सबसे बड़ा आदमी है. शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का दादा 105 साल का है.
पति नहाते हुए सिर पर शैम्पू लगाने के साथ साथ कन्धे पर भी लगा रहा था. पत्नी बोली- पागल हो गए हो शैम्पू कन्धे पर क्यों लगा रहे हो? पति – पागल तू तेरा बाप, अनपढ़ जाहिल गंवार पता है शैम्पू कौन सा है- нead & ѕнουlder.
पति- मुझे अजीब सी बीमारी हुई है… मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता. हकीम- माशाल्लाह ये बीमारी नहीं. ये तुम पर खुदा की रहमत हुई है.
छात्र (भगवान से): हज़ारों की किस्मत तेरे हाथ है, अगर पास करदे तो क्या बात है. परीक्षा के बाद … भगवान: गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी, किताबें तो सारी तेरे पास थी.
वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता? वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी? पत्नी – मेरा नाम रंजना है पूरा कोर्ट खामोश.
देव और पतिदेव दोनों मे क्या फर्क है? देव की आरती सुखकर्ता, दुखहर्ता पति देव की आरती ऐसाकर्ता, वैसाकर्ता यह नहीं करता, वो नहीं करता.
पत्नी: मैंने गधों पर रिसर्च की है… गधा अपनी गधी के सिवा किसी और गधी को नही देखता. पति: इसीलिए तो उसे गधा कहते हैं.
पत्नी- आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं पति-अभी कल हीं तो साड़ी मांगी थी पत्नी-मैं आज की बात कर रही हूं, ढंग से सुनते नहीं हो.
पत्नी: मैं हर रोज़ पूजा करती हूं.. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये. पति: एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले.. श्री कृष्णा क्या, सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे.