Photo Credits: Unsplash
जब हम उनके घर गए… कहने दिल से दिल लगा लो, उनकी मां ने खोला दरवाजा, हम घबरा कर बोले.. आंटी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलवा लो.
दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग छूटे, अगर फिर रूठे तो दिल टूटे, और अगर फिर रूठे तो निकाल लट्ठ मार साले को जब तक लट्ठ न टूटे.
दोस्तों हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे, और वो हमें मुड़-मुड़कर देखते रहे वो हमें, हम उन्हें… वो हमें, हम उन्हें… क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमें.
शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी.... बेटी ध्यान रखना कि अगर पति पहली बार रूठे तो रब रूठे, दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे, तीसरी बार रूठे तो जग छूटे, और अगर बार-बार रूठता ही रहे तो.. निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे.
तुम्हारी शायरी बड़ी है फायरी, Wah Wah… Wah Wah… तुम्हारी शायरी बड़ी है फायरी, Wah Wah… Wah Wah… दिल करता है जल जाए तुम्हारी शायरी वाली डायरी.
तुम्हारी याद में हमने रो रो कर आंसुओ से टब भर दिए.... वाह वाह वाह वाह तुम्हारी याद में हमने रो रो कर आंसुओ से टब भर दिए.... वाह वाह वाह वाह और तुम बेवफा आये, और नहाकर चल दिए.
पहली बार किसी के चेहरे पर मेरी निगाह ठहरी है उसकी दोनों आंखें सागर से भी बहुत गहरी है थक गया हूं प्यार का इजहार करते करते अब मुझे पता चला की वो तो बहरी है.
हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है, चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है, हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना, ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है.
अर्ज है: ये मर्द बड़े चालाक होते हैं; ये मर्द बड़े चालाक होते हैं; खुद की प्रोफाइल फोटो में अकेले, और घर वाली की प्रोफाइल फोटो में साथ होते हैं.