(Photo Credit: PTI, Pixabay, Pexels and Unsplash)
पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन गणपति बप्पा का जन्म हुआ था. आइए जानते हैं घर पर स्थापित करने के लिए गणेश भगवान की कैसी मूर्ति लानी चाहिए.
वास्तुशास्त्र के नियमों का ध्यान रखकर गणपति बप्पा की प्रतिमा घर में स्थापित करने से बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है और जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.
घर में हमेशा ऐसी मूर्ति लानी चाहिए जो न ज्यादा छोटी हो और न ही ज्यादा बड़ी हो. घर में मध्यम आकार की गणपति बप्पा की प्रतिमा लाना शुभ होता है. बड़े आकार की मूर्तियों को पंडाल में स्थापित किया जाता है.
भगवान गणेश की मूर्ति लेते समय उनकी सूंड पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. घर के लिए ऐसी मूर्ति लेनी चाहिए जिसमें गणेश भगवान की सूंड बाईं ओर मुड़ी हो.
दाईं ओर झुकी हुई सूंड वाली यानी दक्षिणामुखी गणेशजी की मूर्ति की पूजा करने के कठिन नियम होते हैं. इस प्रकार की मूर्ति मंदिरों में रखी जाती है.
घर के लिए बैठे हुई मुद्रा में भगवान गणेश की मूर्ति लाना सबसे श्रेष्ठ होता है. पंडालों के लिए खड़े, नृत्य करते हुई आदि मुद्रा में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जा सकती है.
गणपति बप्पा की मूर्ति लेते समय इस बात का ख्याल जरूर रखें कि प्रतिमा में उनके साथ मोदक और मूषक भी जरूर हो.
गणपति बप्पा की मूर्ति लेते समय रंग का ध्यान भी रखें. घर में सफेद रंग की मूर्ति लाना शुभ माना जाता है. सिंदूरी रंग की मूर्ति भी ले सकते हैं.
भगवान गणेश की मूर्ति को घर में चतुर्थी से पहले किसी शुभ मुहूर्त में ही घर लाना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होता है.