(Photo Credit: PTI, Pixabay, Pexels and Unsplash)
गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन गणपति बप्पा का जन्म हुआ था. आइए जानते हैं घर पर स्थापित करने के लिए गणेश भगवान की कैसी मूर्ति लानी चाहिए.
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा के भक्त अपने-अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करते हैं.ऐसा करने से बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है.
शास्त्रों के अनुसार गणपति बप्पा की प्रतिमा घर में कितने दिनों तक रखनी है यह परंपरा, आस्था और सुविधा पर निर्भर करती है. यही कारण है कि बप्पा की स्थापन घर-घर अलग-अलग दिनों तक होती है.
कई घरों में गणपति बप्पा को डेढ़ दिन तक घर में रखते हैं. यह परंपरा छोटी, सरल और भावपूर्ण होती है. इसमें जल्दी विदाई देकर बप्पा से आशीर्वाद लिया जाता है और उन्हें पुनः अगले साल आमंत्रित करने का संकल्प लिया जाता है.
कामकाजी परिवारों के लिए तीन दिन गणपति बप्पा को घर में रखने की अवधि सुविधाजनक होती है. तीन दिन तक बप्पा की पूजा, भक्ति और प्रसाद के साथ उत्सव मनाने के बाद विसर्जन किया जाता है.
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि पांच दिन गणपति बप्पा को घर में लाने से सकारात्मकता और समृद्धि आती है. पांच दिन तक बप्पा के घर में विराजमान रहने से परिवार और मित्रों को आमंत्रित करने, पूजा और प्रसाद वितरण का पर्याप्त समय मिल जाता है.
गणेश जी का सात दिन का प्रवास गहरी आस्था और समर्पण का प्रतीक है. पूरे सप्ताह घर में भक्ति-संगीत, पूजा और प्रसन्नता का माहौल रहता है. यह परंपरा अक्सर वे लोग निभाते हैं जो पूरे दिल से उत्सव में डूबना चाहते हैं.
गणेश चतुर्थी का सबसे पारंपरिक और भव्य रूप ग्यारह दिन गणपति है. ग्यारह दिन तक घर और पंडालों में बप्पा का वास होता है. महाराष्ट्र और कई राज्यों में इसी परंपरा का पालन किया जाता है.
27 अगस्त को प्रतिमा स्थापना के लिए सुबह 5:40 से 9:00 बजे तक और दोपहर 11:05 से 1:40 तक का समय अच्छा है. हर साल गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है. इस साल यह 7 सितंबर को होगा.