घर पर गणेश विसर्जन  कैसे करें?

(Photos Credit:  Getty)

पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक पूरा देश बप्पा मोरया से गूंज रहा है.

शहर-शहर गली-गली में गणेश जी की मूर्ति स्थापित है. बहुत सारे लोगों ने अपने घर पर भी गणपति की स्थापना की है.

गणेश उत्सव पूरे 10 दिन तक चलता है. इसके बाद बड़ी धूमधाम से बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है.

घर पर गणेश विसर्जन कैसे करना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.

घर पर विसर्जन करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि प्रकृति को नुकसान नहीं होता है. आप बिना नदी या तालाब गए बाप्पा को विदाई दे सकते हैं.

घर पर गणेश विसर्जन करने के लिए सबसे पहले घर में एक साफ बर्तन या बाल्टी तैयार करें. इसमें इतना पानी भरें कि मूर्ति आसानी से उसमें डूब सके.

अब गणपति बाप्पा की मूर्ति को धीरे-धीरे उस पानी में रखें. ध्यान रखें कि मूर्ति प्राकृतिक मिट्टी या शुद्ध घुलनशील पदार्थ से बनी हो. इससे विसर्जन आसानी से हो जाता है.

पूजा करते समय मंत्र या "गणपति बप्पा मोरया" का जाप करें. बप्पा से अगले साल फिर घर आने की प्रार्थना करें.

अगर मूर्ति प्लास्टर ऑफ पेरिस की है तो उसका विसर्जन तालाब या नदी में न करें. क्योंकि यह पानी और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है.

घर पर विसर्जन का माहौल भी बहुत खास होता है. परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर बप्पा को विदाई देते हैं. यह परंपरा और पर्यावरण दोनों का सम्मान करता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.