(Photos Credit: PTI)
चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. उत्तराखंड के चार धामों में केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री है. सभी की अपनी महत्ता है.
गंगोत्री धाम सबसे पवित्र धामों में से एक है. गंगोत्री धाम मां गंगा को समर्पित है. कहा जाता है कि इसी जगह से गंगा निकलती है.
बड़ी संख्या में लोगी गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए आते हैं. गंगोत्री उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पड़ता है.
गंगोत्री की यात्रा के साथ कई और जगहों की सैर कर सकते हैं. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं.
1. गंगोत्री से लगभग 18 किमी. दूर गौमुख ग्लेशियर है. यहीं गंगा नदी का उद्मम है. गौमुख तक पहुंचने के लिए 18 किमी. का शानदार ट्रेक करना पड़ता है.
2. गंगोत्री से 26 किमी. पहले हरसिल वैली पड़ती है. गंगा किनारे बसी ये घाटी अपनी हरियाली और सेब के बागानों के लिए फेमस है.
3. हरसिल के पास में ही मुखबा गांव है. इस गांव को गंगा का मायका कहा जाता है. सर्दियों में मां गंगा गंगोत्री से मुखबा आ जाती हैं.
4. हरसिल से गंगोत्री के रास्ते में गारतांग गली पड़ती है. गारतंग गली पहले भारत-तिब्बत के बीच का एक व्यापार का रास्ता है लेकिन अब ये रास्ता बंद है.
5. गंगोत्री धाम के पास में ही पांडव गुफा है. इसके अलावा कल्प केदार और सात ताल भी पास में है. इन जगहों को देख सकते हैं.