लसहुन, धनिया और अदरक गमले में कैसे उगाएं?

Images Credit: Meta AI

आजकल घर पर गमले में बागवानी करना आसान हो गया है. तरह-तरह की सब्जियां और मसाले उगा सकते हैं. चलिए आपको घर पर उगाने जाने वाले 3 मसालों के बारे में बताते हैं.

इन मसालों को आप आसानी से घर पर गमले में उगा सकते हैं. ये केमिकल फ्री भी होंगे और इससे खाने का स्वाद भी बढ़ेगा.

हर किचन में रोजाना धनिया की जरूरत होती है. इसके बिना किचन अधूरा लगता है. 

धनिया को घर पर गमले में उगाया जा सकता है. इसको उगाने का तरीका बहुत आसान है.

धनिया के बीजों को गमले में लगा दें और रोजाना पानी दें. 15-20 दिन में धनिया तैयार हो जाएगा.

लहसुन की कलियों को भी घर पर गमले में रोपा जा सकता है. लहसुन की कलियों को उगने में 5-6 महीने का वक्त लगता है.

लेकिन लहसुन की पत्तियों का इस्तेमाल एक महीने के बाद ही कर सकते हैं. लहसुन को रोपने के बाद पानी के छिड़काव में सावधानी बरतनी चाहिए.

अदरक को भी घर पर उगाना काफी आसान है. इसको गमले में बिना मेहनत के उगाया जा सकता है.

एक गमले में मिट्टी और गोबर की खाद लें. इसमें अदरक का पौधा लगाएं और उसे धूप वाली जगह पर रखें. 20-25 दिन में पौधा तैयार हो जाएगा.