स्पाडर प्लांट कैसे होगा हरा-भरा?

Images Credit: Meta AI

स्पाइडर प्लांट सबसे खूबसूरत इंडोर हाउसप्लांट में से है. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. चलिए आपको बताते हैं कि गर्मी में इसकी कैसे देखभाल की जाती है.

स्पाइडर प्लांट देखने में खूसूरत लगने के साथ एक अच्छा एयर प्यूरीफायर भी है.

स्पाइडर प्लांट को घर के किसी भी कोने में सजाकर रखा जा सकता है और ये घर की शोभा बढ़ा देता है.

स्पाइडर प्लांट में अगर आप अधिक मात्रा में पानी डाल रहे हैं तो इसके पत्ते धीरे धीरे पीले और भूरे रंग के हो जाएंगे. 

इसलिए जब भी पानी डालें तो यह ध्यान जरूर रखें कि पानी उतना ही हो, जिससे मिट्टी गीली हो जाए. बरसात में पानी नहीं डालना चाहिए.

अगर स्पाइडर प्लांट को घर के अंदर रखते हैं तो वर्मीक्यूलाइट या कोको कॉयर जैसे पॉटिंग का इस्तेमाल करें

स्पाइडर प्लांट को अधिक धूप वाली जगह पर ना रखें. इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां पर्याप्त छांव हो.

गर्मी के मौसम में हर दो हफ्ते में पानी में घुलनशील कार्बनिक हाउसप्लांट उर्वरक डालना चाहिए.

स्पाइडर प्लांट को बेहतरीन बनाए रखने के लिए भूरे रंग की पत्तियों को छांट देना चाहिए.