Images Credit: Meta AI
गुड़हल का पौधा ना सिर्फ सुंदर फूलों के लिए जाना जाता है. बल्कि ये पूजा-पाठ और औषधीय तौर से भी महत्वपूर्ण है. चलिए इसे बालकनी में लगाने के आसान तरीके बताते हैं.
बालकनी में गुड़हल की कटिंग लगाने का सही तरीका क्या है और इसे घना-हेल्दी बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
गुड़हल की कटिंग लगाने के लिए सबसे पहले किसी हेल्दी और हरी-भरी शाखा को चुनें. शाखा 6-8 इंच लंबी होनी चाहिए और उसमें कम से कम 3-4 पत्तियां हों.
शाखा को साफ कैंची से काटें और नीचे के पत्ते हटा दें. कटिंग के निचले हिस्से को हल्का तिरछा काटें, जिससे जड़ों के विकास में मदद मिल सके.
कटिंग को जल्दी जड़ें निकालने के लिए आप इसे रूटिंग हार्मोन में डिप कर सकते हैं.
अगर आपके पास यह नहीं है तो शहद या एलोवेरा जेल का उपयोग भी किया जा सकता है.
गुड़हल की कटिंग के लिए नरम और अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें.
आप सामान्य गार्डन सॉयल में कोकोपीट और जैविक खाद मिलाकर पौधे की ग्रोथ बेहतर कर सकते हैं.
कटिंग को गमले या जमीन में 2-3 इंच गहराई तक लगाएं और हल्के हाथों से मिट्टी दबा दें.