गुलाब उगाने का तरीका

Images Credit: Meta AI

गुलाब एक ऐसा फूल है, जिसे बालकनी, छत या आंगन में उगाया जा सकता है.

इसको उगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे बालकनी में गुलाब उगाएं.

गुलाब का पौधा गमले में आसानी से लगाया जा सकता है. बस इसके लिए कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना होगा.

बालकनी में गुलाब उगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और पर्याप्त धूप वाली जगह का होना जरूरी है.

बालकनी के लिए छोटे, झाड़ीदार गुलाब सबसे अच्छे होते हैं. गुलाब के पौधों को नियमित तौर पर पानी देना होता है.

गुलाब को बीज से भी उगा सकते हैं. लेकिन ये थोड़ा कठिन तरीका है. कटिंग से गुलाब को आसानी से उगाया जा सकता है.

गमला कम से कम 50 सेमी व्यास और गहराई का होना चाहिए. अच्छी गुणवत्ता वाले गुलाब के लिए मिट्टी में खाद और थोड़ी रेत जरूर मिलाएं. 

नमी को संरक्षित करने में मदद के लिए मिट्टी के ऊपर अच्छी तरह से सड़ी हुई खाद की एक परत डालें.

गुलाब के पौधों को दिन में कम से कम 6-7 घंटे सीधी धूप में रखना चाहिए. सर्दियों में गुलाब को ठंडी हवा से बचाएं.

बीज से गुलाब उगाने में एक साल का वक्त लगता है. जबकि कलम से लगाए गए पौधे 12-15 हफ्ते में फूल देने लगते हैं.