Images Credit: Meta AI
कई लोग घर में इनडोर प्लांट्स रखने के शौकीन होते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से इनडोर प्लांट्स घर में रखने से धन और शांति आती है.
फेंग शुई में जेड प्लांट को मनी प्लांट माना जाता है. ये पौधा समृद्धि और सफलता का प्रतीक है. इसे घर में एंट्री गेट के पास रखना चाहिए.
मनी प्लांट सबसे लोकप्रिय पौधों में से एक है. इससे घर में समृद्धि आती है और हवा शुद्ध होता है.
लकी बैम्बू घर और ऑफिस दोनों के लिए बेहतर होता है. जितना ज्यादा डंठल होता है, आशीर्वाद उतना ही ज्यादा मिलता है.
पीस लीली का पौधा काफी सुंदर होता है और इससे ऊर्जा मिलती है. यह हवा को शुद्ध करता है.
एरेका पाम का हरा-भरा पौधा हवा की गुणवत्ता में सुधार करता है. इससे घर में शांति और धन आता है.
स्नेक प्लांट विषाक्त पदार्थों और निगेटिव एनर्जी को खत्म करता है. इससे घर में धन और शांति मिलती है.
रबर प्लांट गोल, गहरे हरे पत्ते वाला होता है. यह प्रचुरता और धन का प्रतीक है.
तुलसी का पौधा पवित्र माना जाता है. यह घर को नकारात्मक चीजों से बचाती है. यह शांति के लिए बेहतर है.