(Photos Credit: Unsplash)
अपराजिता का पौधा न सिर्फ खूबसूरत होता है, बल्कि आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर भी होता है.
अच्छी बात ये है कि आप इसे बिना पैसे खर्च किए अपने घर में आसानी से उगा सकते हैं.
अगर आपके पास पहले से अपराजिता का पौधा है, तो उसकी सूखी फलियों से बीज निकाल लें या किसी से बीज मांग लें.
इन बीजों को रातभर पानी में भिगोकर रखें ताकि अंकुरण आसान हो जाए.
अब गमले में 60% मिट्टी और 40% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर खाद मिलाकर भर दें. अब 1-1 इंच गहरे गड्ढे करके बीज डालें और मिट्टी से ढक दें.
गमले को ऐसी जगह रखें जहां सुबह 4-5 घंटे की धूप आती हो.
मिट्टी में नमी बनाए रखें, लेकिन ज्यादा पानी न दें वरना बीज सड़ सकते हैं.
10-15 दिन में अंकुर फूटने लगेंगे, फिर पौधे 8-10 इंच के होने पर बड़े गमले में ट्रांसप्लांट करें.