क्या आप भी पान खाने के शौकीन हैं और गर्डेनिंग के भी? तो यह गर्डेनिंग टिप आपके लिए ही है.
घर में पान की खेती करना बेहद आसान है और इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती.
अगर आप ताजी और केमिकल-फ्री पान उगाना चाहते हैं, तो यह तरीका आपके लिए परफेक्ट है. आप पान के पत्तों को थोड़ी सी देखभाल के साथ भी 20 दिनों में उगा सकते हैं.
सबसे पहले पान की स्वस्थ बेल या कटिंग लें, जिसमें 2 से 3 गांठ हों. ध्यान रखें कि बेल बिल्कुल हरी और ताजी हो.
एक गमले में उपजाऊ मिट्टी, गोबर की खाद और कोकोपीट मिलाकर अच्छे से भरें. ध्यान रखें कि मिट्टी हल्की और नमी बनाए रखने वाली होनी चाहिए.
अब पान की कटिंग को हल्की मिट्टी में दबा दें और तुरंत पानी दें. गमले को ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप न पड़े.
पान की बेल को सहारे के लिए लकड़ी या जाली दें ताकि वह अच्छे से फैल सके. समय-समय पर सूखी पत्तियां हटाते रहें.
हर रोज हल्का पानी दें ताकि मिट्टी नम बनी रहे. 15 से 20 दिनों में नई पत्तियां निकलने लगेंगी.