(Photos Credit: Social Media/Unsplash)
अगर आप इस मानसून अपने घर की बालकनी को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो इन खास पौधों की कटिंग से एक शानदार मिनी गार्डन तैयार कर सकते हैं.
इन पौधों की खासियत यह है कि इनकी देखभाल आसान होती है, ये जल्दी जड़ पकड़ लेते हैं.
1. मनी प्लांट को घर में लगाने के लिए किसी तरह की मेहनत नहीं करनी पड़ती. इसकी एक बेल का टुकड़ा पानी से भरे बोतल या कटोरी में डाल दें. कुछ हफ्तों में यह जड़ पकड़ने लगेगा और आप इसे गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं.
2. स्नेक प्लांट की एक पूरी पत्ती को 2-3 इंच के टुकड़ों में काटें और हर टुकड़े का निचला सिरा हल्की नम मिट्टी में आधा इंच तक दबा दें. नया पौधा तैयार हो जाएगा.
3. गुड़हल को लगने के लिए एक हेल्दी तने को पेड़ से तिरछा काटें, और कटिंग के निचले सिरे को एलोवेरा जेल में डिप करें. इसके बाद इसे 2-3 इंच गहरी मिट्टी में लगाकर हल्की छाया वाली जगह पर रखें.
4. रोजमेरी की 4-5 इंच लंबी कटिंग लें और उसके निचले पत्ते हटा दें. अब इसे पानी में रख दें और 1-2 हफ्ते तक धूप वाली खिड़की के पास रखें. पौधा तैयार हो जाएगा.
5. क्रोटन की एक हेल्दी टहनी को करीब 5-6 इंच काटें. कटिंग को एक दिन सूखने के लिए छोड़ दें. फिर इसे गीली मिट्टी में लगा दें.
तो इस मानसून में आप अपनी बालकनी में ये पौधे जरूर लगाएं.