सर्दियों में दूसरे मौसम वाले कई फूल मुरझा जाते हैं, जिससे बालकनी खाली-खाली लगने लगता है.
ऐसे में अब आप चाहें तो इन प्लांट्स को बालकनी में लगा सकते हैं. यह सारे पौधे सर्दियों के हैं और आसानी से उग जाते हैं.
गेंदा गेंदे में फूल जल्दी आ जाते हैं. इसकी खुशबू दूसरे पौधे से कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने में भी मदद करती है.
पेटूनिया पेटूनिया का पौधा रंग-बिरंगे फूल देता है और कम धूप में भी आसानी से खूब खिलता है.
गुलाब गुलाब सर्दियों में खूब खिलने वाला पौधा है और इसकी खुशबू वातावरण में ताजगी बिखेरती है.
कैलेंडुला कैलेंडुला के फूल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और स्किन केयर में भी मदद करते हैं.
फॉक्सग्लोव फ्लॉक्स छोटे-छोटे फूलों के गुच्छों में रंग-बिरंगे खिलता है और बालकनी की शोभा भी बढ़ाते हैं.