सावन के महीने में लगाएं ये पांच पौधे 

सावन का महीना भक्ति, हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. इन पवित्र दिनों में कुछ खास पौधे लगाना शुभ माना जाता हैं. इन पौधों को लगने से घर में सुख, शांति, और समृद्धि आती हैं.

शमी का पौधा शमी का पौधा शिव जी और शनि देव दोनों को पसंद हैं. सावन में इसे लगाने से शनि से जुड़ी परेशानियां दूर होती है और घर का माहौल शांत और सकारात्मक बना रहता है.

बेल पत्र का पौधा बेल पत्र शिव जी को बहुत प्रिय होता है. सावन में इसका पौधा लगाने से शिव जी की विशेष कृपा मिलती है और परिवार के लोग बीमारियों से बचे रहते हैं. यह पौधा घर में ठंडक और शुद्धता भी लाता है.

तुलसी का पौधा   तुलसी न सिर्फ पूजा में काम आती है, बल्कि यह  हवा को भी शुद्ध करती है. इससे  घर में लगाने से घर का वातावरण शांत रहता है, साथ में मां  लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है. 

आक का पौधा आक का फूल शिव जी को खास तौर पर पसंद है. सावन में इसका पौधा लगाने से नकारात्मकता  दूर होती है और शिव जी की कृपा से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. इसे  शिवलिंग पर चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है.

पीपल का पौधा धार्मिक रूप से पवित्र और आक्सीजन का अच्छा स्रोत है. इसे लगाकर नियमित जल अर्पण करने से पुण्य मिलता है.

बरगद का पौधा दीर्घायु और स्थिरता का प्रतीक है.  व्रत करने वाली स्त्रियां इसे विशेष रूप से पूजती है.

धार्मिक पुण्य प्राप्ति सावन में पौधे लगाना तीर्थ स्नान और व्रत के बराबर माना जाता है.

हरियाली और पर्यावरण संतुलन सावन का महीना वर्षा और हरियाली का प्रतीक है. यह पेड़ पौधों के पनपने का सबसे अच्छा समय माना जाता है.