(Photos Credit: Getty)
हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर एक बड़ा तीर्थ स्थल है. बड़ी संख्या में लोग इसके दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ये जगह हरिद्वार से थोड़ी दूर है.
हरिद्वार शहर से मनसा देवी मंदिर कितना दूर है? आइए इस बारे में जानते हैं.
हरिद्वार शहर के केंद्र हरि की पौड़ी या हरिद्वार रेलवे स्टेशन से मां मनसा देवी मंदिर की दूरी लगभग 2 से 3 किलोमीटर ही है. यहां आप पैदल मार्ग से पहुंच सकते हैं.
हरिद्वार से मनसा देवी मंदिर जाने के दो रास्ते हैं. एक पैदल मार्ग और दूसरा रोपवे के ज़रिए भी मनसा देवी जा सकते हैं. रोपवे से कुछ मिनटों में मंदिर पहुंच सकते हैं.
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की मान्यता बहुत गहरी और पौराणिक है. यह मंदिर शक्ति की देवी मां मनसा को समर्पित है, जो नागों की देवी और मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी मानी जाती हैं.
मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से मां मनसा से अपनी इच्छा मांगते हैं, उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. श्रद्धालु नारियल और धागा चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर धागा खोलने दोबारा आते हैं.
मां मनसा को नागों की देवी भी कहा जाता है. कहा जाता है कि वह ऋषि कश्यप की पुत्री और नागराज वासुकी की बहन हैं. सांपों के भय से मुक्ति के लिए भी लोग यहां पूजा करते हैं.
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के बारे में मान्यता है कि सप्तऋषियों ने यहीं तप किया था और मां मनसा उनकी रक्षा के लिए प्रकट हुई थीं.
नवरात्रि और श्रावण माह में इस मंदिर विशेष भीड़ होती है. इन अवसरों पर मां के दर्शन और पूजा से विशेष पुण्य की प्राप्ति मानी जाती है.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.