पंचांग के अनुसार इस साल अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद दिलाने वाला हरतालिका तीज व्रत 26 अगस्त 2025 को रखा जाएगा.
इस दिन महादेव और माता पावर्ती की विधि-विधान से पूजा करने के लिए सुहागिनों को प्रात:काल 05 बजकर 56 मिनट से लेकर 08 बजकर 31 मिनट तक यानि लगभग ढाई घंटे का शुभ समय मिलेगा.
इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और इनमें मेहंदी लगवाना भी बहुत जरूरी है.
मेहंदी से भरे हाथ बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप मेहंदी में मोर, हाथी, कमल और अन्य पारंपरिक आकृतियां लगवा सकती हैं.
हाथों पर पूरा फैला हुआ फूल का डिज़ाइन बारीकी और ग्रेस दोनों को दर्शाता है, तीज त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट
जाली, फूल और मंडला पैटर्न मेहंदी को पारंपरिक और ट्रेंडी बनाते हैं.
अगर आप काम में व्यस्त हैं या परंपराओं के बीच थोड़ा मॉडर्न टच चाहते हैं, तो सिंपल फूल और हरे पैटर्न चुनें.
चेन पैटर्न डिजाइन की मेहंदी फूलों और जालीदार पैटर्न से मिल कर बनता है.
मंडाला डिजाइन की मेहंदी भी काफी पसंद किया जाता है. बेहद बारीकी से बना ये डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है.
अगर आपके पास समय और इच्छा दोनों हैं, तो पूरा हाथ मेहंदी से सजाना सबसे अच्छा विकल्प है.