(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है.
इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य, पति की लंबी उम्र के लिए भगवाव शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं.
तीज पर सभी सोलह श्रृंगार का महत्व है, लेकिन इनमें से कुछ श्रृंगार ऐसे हैं जो विशेष रूप से महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
चलिए बताते हैं ऐसे 5 श्रृंगार के बारे में जो विवाहित स्त्रियों को जरूर करने चाहिए.
1. सिंदूर विवाहित स्त्री का सबसे प्रमुख और पवित्र श्रृंगार माना जाता है. हर विवाहित स्त्री को सिंदूर जरूर लगाना चाहिए.
2. मंगलसूत्र गले में पहनने वाला वह शुभ आभूषण है जो विवाह के बंधन को दर्शाता है. तीज के दिन इसे साफ करके नई श्रद्धा के साथ धारण किया जाता है.
3. चूड़ियों की खनक विवाहिता महिला की पहचान मानी जाती है और यह तीज जैसे व्रतों में स्त्री के श्रृंगार का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं.
4. बिंदी स्त्री के सौंदर्य का प्रतीक होने के साथ-साथ मानसिक एकाग्रता और ऊर्जा केंद्र का भी प्रतीक मानी जाती है.
5. पायल और बिछुए विवाहित महिलाओं के पारंपरिक गहनों में शामिल हैं. इसे जरूर पहनना चाहिए.