((Photos Credit: Pixabay/Pexels/Unsplash)
लोग के पूजा से समय अपने घर में अगरबत्ती लगाते हैं.
हालांकि, शास्त्रों में अगरबत्ती जलाने की बात नहीं कही गई है.
अगरबत्ती जलाना आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है.
आपको इससे सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
अगरबत्ती न जलाने के पीछे कई धार्मिक कारण भी हैं.
अगरबत्ती बांस के ऊपर होती है. मान्यता है कि बांस जलाने से पितृ दोष लगता है.
शुभ मौकों में बांस का उपयोग होता है. ये शुभता से जुड़ा है. इसी वजह से बांस को नहीं जलाना चाहिए.
फेंगशुई में बांस का पौधा शुभ माना जाता है. इसे जलाने से दुर्भाग्य आता है.
इन्हीं सब वजह से अगरबत्ती को जलाना नहीं चाहिए.