(Photos Credit: Getty)
माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ है. इस पर्वत की चोटी तक पहुंचने के लिए हजारों लोग कोशिश करते हैं.
नेपाल में स्थित इस पहाड़ का नाम यूरोप के माउंटेनर एवरेस्ट के नाम पर रखा गया है. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,850 मीटर है.
माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी के साथ सबसे कठिन भी है. एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचने में कई सारे लोग अपनी जान गंवा देते हैं.
सभी लोग माउंट एवरेस्ट को दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. एवरेस्ट से भी ऊंचा एक पहाड़ है.
माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचे इस पहाड़ के बारे में कम लोगों को पता है. आइए इस बारे में जानते हैं.
1. माउंट एवरेस्ट धरती का सबसे ऊंचा पहाड़ नहीं है. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,850 मीटर है.
2. माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा एक पहाड़ है. उस पर्वत की कुल ऊंचाई लगभग 10,200 मीटर है.
3. इस पर्वत का नाम मौना कीआ है. मौना कीआ एक ज्वालामुखी पहाड़ है जो अमेरिका के हवाई में है.
4. मौना कीआ पहाड़ को मौना लोआ के नाम से भी जाना जाता है. इसकी कुल ऊंचाई 10,200 मीटर है.
5. मौना कीआ पर्वत का 4,200 मीटर हिस्सा समुद्र में डूबा हुआ है. बाकी 6000 मीटर पर्वत धरती के ऊंपर है.
6. मौना कीआ वैसे तो एवरेस्ट से भी ऊंचा है लेकिन सिर्फ धरती के हिस्से को जोड़ा जाए तो माउंट एवरेस्ट ही सबसे ऊंचा पहाड़ है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.