(Photos Credit: Getty)
अगर आप भी अपने घर पर पौधे लगाते हैं तो यह जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है.
दरअसल अपने होम गार्डन में पौधों की ग्रोथ तेज़ करने के लिए आपको किसी महंगे फर्टिलाइज़र की ज़रूरत नहीं.
आपके किचन में ही ऐसी चीज़ें मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने पौधों की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं.
इन्हीं चीज़ों में से दो हैं ओट्स और चायपत्ती. आइए जानते हैं इनके इस्तेमाल से आप अपने पौधों को फायदा कैसे पहुंचा सकते हैं.
सबसे पहले आपको एक बर्तन में एक लीटर पानी लेना है. इसके बाद आपको उसमें एक कप ओट्स और 1-2 चम्मच चायपत्ती मिलानी है.
आपको इसे उबालना है. और चायपत्ती-ओट्स को छानकर निकाल लेना है. इसके बाद आपको यह पानी अपने पौधों में डालना है.
इस एक लीटर पानी को एक लीटर सादे पानी में मिलाएं. एक हफ्ते में एक बार इसके इस्तेमाल करें. इससे ज़्यादा नहीं.
दरअसल चायपत्ती में नाइट्रोजन होता है. जबकि ओट्स में मैग्नीशियम और स्टार्च मौजूद होता है. उबालने पर यह स्ट्रार्च टूटकर ग्लुकोज़ बनता है.
बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप मिट्टी को ज़्यादा गीला न होने दें. इससे आपके पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं.
साथ ही अपने पौधे को 4-6 घंटे धूप दें और उसके पुराने पत्ते तोड़ते रहें. ताकि ग्रोथ बरकरार रहे.