(Photos Credit: Pixabay)
अपने होम गार्डन में पौधे लगाना हम में से कई लोगों का शौक है. शायद आप भी उन लोगों में से एक हैं.
होम गार्डन की असल ज़ीनत दरअसल फूलों से ही होती है. अगर होम गार्डन में फूल न हों तो यह बेरंग लगने लगता है.
अगर आप भी अपने होम गार्डन में फूल देखने के शौकीन हैं तो यह बैंगनी रंग के फूल वाला पौधा आपके लिए ही है.
इस फूल का नाम है मॉर्निंग ग्लोरी. इसे हिन्दी में विष्णुक्रांति भी कहा जाता है. अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है.
मॉर्निंग ग्लोरी को इसीलिए नाम मिला है क्योंकि इसके फूल हर सुबह खिलते हैं और दोपहर होते-होते मुरझा जाते हैं.
यह पौधा आपको बाज़ार में 40-70 रुपए तक का मिल जाएगा और आप इसे अपने होम गार्डन में लगा सकते हैं.
इसके अलावा आप ऑनलाइन या किसी आसपास की नर्सरी से मॉर्निंग ग्लोरी के बीज खरीदकर भी इसे अपने गार्डन में उगा सकते हैं.
इस पौधे पर हर रोज़ फूल उगाने के लिए आप कम से कम 4-6 घंटे की सीधी धूप दें. यह बेल पर उगने वाला पौधा है, इसलिए बेल को सही सपोर्ट भी दें.
हफ्ते में 2–3 बार या ज़रूरत के अनुसार पानी दें. हल्की, ड्रेनेज वाली मिट्टी सबसे अच्छी रहती है. हर 15 दिन में थोड़ी जैविक खाद (गोबर, वर्मी कम्पोस्ट) दें. फूलों वाली खाद (phosphorus-rich) देने से ज़्यादा फूल आते हैं.