घर पर पुदीना उगाना है तो यह खास पाउडर है बहुत ज़रूरी

(Photos Credit: Getty)

घर पर पुदीना उगाने का मौसम आ गया है. अगर आप अपने किचन गार्डन में पुदीना उगाना चाहते हैं तो गर्मी या बरसात का मौसम ही इसके लिए सही है. 

पुदीना एक ऐसा पौधा है जो आपके खाने-पीने का स्वाद तो बढ़ाता ही है, साथ ही बहुत रिफ्रेशिंग भी होता है. 

अगर आप अपने घर पर पुदीना उगा रहे हैं, तो यह खास फर्टिलाइजर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. 

इस फर्टिलाइजर का नाम है कोकोपीट. इसे नारियल के छिलके की भूसी के रेशों से बनाया जाता है. 

दरअसल कोकोपीट में पानी को अच्छे से सोखने और धीरे-धीरे छोड़ने की खासियत होती है. यह पुदीना को लगातार नमी देता है. पुदीना को नम मिट्टी पसंद है.

कोकोपीट हल्का होता है और जड़ों को सांस लेने के लिए अच्छा वातावरण देता है, जिससे जड़ें स्वस्थ रहती हैं.

इसके अलावा कोकोपीट में फंगस या कीट होने की संभावना कम होती है, जो पुदीना जैसे पौधों के लिए फायदेमंद है.

इसके इस्तेमाल का तरीका आसान है. पौधा लगाते समय या बीज बोते समय आप कोकोपीट को खाद के साथ डालें. यानी आधा गमला मिट्टी, एक-चौथाई खाद और इतना ही कोकोपीट. 

इससे पुदीना की ग्रोथ तेज होगी और पौधा स्वस्थ रहेगा. ध्यान दें कि ज्यादा पानी न रुके, क्योंकि पुदीना को जलभराव पसंद नहीं है.