(Photos Credit: Getty)
मालदीव एक बार फिर से चर्चा में है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव पहुंचे हैं. पीएम मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस में चीफ गेस्ट बने.
मालदीव भारत से कितना दूर है? आइए इस बारे में जानते हैं.
मालदीव एशिया का सबसे छोटा देश है. मालदीव क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों मामले में एशिया का सबसे छोटा देश है.
मालदीव लगभग 1,190 छोटे-छोटे कोरल द्वीपों से मिलकर बना है. इनमें से लगभग 200 आइलैंड पर लोग रहते हैं.
समुद्र तल से मालदीव की औसत ऊंचाई सिर्फ 1.5 मीटर है. यह दुनिया का सबसे कम ऊंचाई पर स्थित देश है. इसे जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा खतरा है.
मालदीव को दुनिया के सबसे रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स में गिना जाता है. इसके ओवरवाटर विला, प्राइवेट बीच और नीला पानी इसे खास बनाते हैं.
मालदीव में इस्लाम राज्य धर्म है. यहां शराब और पोर्क केवल टूरिस्ट रिज़ॉर्ट्स में ही मिलते हैं. शरिया कानून भी लागू है.
भारत से मालदीव की दूरी अलग-अलग जगह से अलग होगी. दिल्ली से मालदीव 2700 किमी. दूर है.
मुंबई से मालदीव लगभग 1700 किमी. दूर है. वहीं केरल से मालदीव सिर्फ 700 किलोमीटर की दूरी पर है.
भारत से मालदीव जाने के लिए सीधी फ्लाइट चलती है. अधिकतर केरल, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली से मालदीव के लिए फ्लाइट्स हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.