(Photos Credit: Getty/AI)
हर किसी की चाहत होती है कि वो इतना पैसा कमाए कि एक कार खरीद सके. कार लेना बहुत लोगों का सपना होता है.
एक जमाना ऐसा था कि जब पूरे क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास कार होती थी. तब उसका खूब रसूख होता था.
अब तो लगभग हर किसी के पास कार होती है. हर घर के बाहर एक चमचमाती कार तो खड़ी रहती है.
लोग अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर स्विच कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक कार भी लोग जमकर खरीद रहे हैं.
एक इलेक्ट्रिक कार कितने साल चलती है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि फिर आपको पेट्रोल और डीजर की कीमतों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं होती है.
2. एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार 7-8 लाख रुपए तक में आ जाती है. 15-20 लाख रुपए तक भी इलेक्ट्रिक कार भी आती है.
3. इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी जान बैटरी होती है. बैटरी पर निर्भर करता है कि कार कितने साल चलेगी.
4. आम तौर पर सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर 8 साल की वारंटी देती हैं. इस दौरान बैटरी को बदलवा सकते हैं.
5. कुल मिलाकर खरीदने के बाद इलेक्ट्रिक कार 10-15 साल आराम से चलेगी. उसके बाद बैटरी बदलवाकर कई और सालों तक चला सकते हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.