(Photos Credit: Pixabay)
अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि एक चींटी आखिर कितने दिन तक जिंदा रहती है?
छोटी-सी चींटी भले ही आकार में बेहद मामूली लगे, लेकिन उसकी मेहनत हमेशा लोगों को हैरान करती रही है.
चलिए जानते हैं एक चींटी की उम्र आखिर कितनी होती है.
वैज्ञानिकों के अनुसार, चींटी की उम्र उसकी प्रजाति पर निर्भर करती है.
आम तौर पर वर्कर चींटी 1 से 3 साल तक जीवित रहती है, जबकि नर चींटी कुछ ही हफ्तों में मर जाती है.
वहीं, रानी चींटी सबसे लंबी उम्र जीती है और अनुकूल परिस्थितियों में 15 से 20 साल तक जीवित रह सकती है.
यही वजह है कि चींटियों की कॉलोनी सालों तक बनी रहती है.
चीटियां दिनभर में करीब 250 झपकियां लेती हैं लेकिन उनकी एक झपकी एक मिनट से ज्यादा नहीं होती.