Images Credit: Meta AI
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहा है. कई एक्सपर्ट्स जंग की आशंका जता रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के सैन्य ताकत कितनी है? हमारे हथियारों के सामने पड़ोसी देश कितने दिनों तक टिक सकता है. चलिए जानते हैं.
भारत के पास पाकिस्तान की तुलना में करीब 3 गुना ज्यादा बड़ा हथियारों का जखीरा है. भारत के पास मिसाइल, ड्रोन जैसे हथियार और युद्धपोत हैं.
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक 145 देशों की लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 12वें नंबर पर है.
भारत के पास एक्टिव जवान 14.55 लाख और रिजर्व जवान 11.55 लाख हैं. जबकि पाकिस्तान के पास 6.54 लाख एक्टिव और 5.5 लाख रिजर्व जवान हैं.
भारत के नौसेना बेड़े में 293 जहाज हैं. जबकि पाकिस्तान के पास 121 जहाज हैं. भारत के पास 2 एयरक्राप्ट कैरियर है, जबकि पाकिस्तान के एक भी नहीं है.
भारत के पास 2229 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 1399 एयरक्राफ्ट हैं.
भारत के पास 180 परमाणु हथियार हैं. जबकि पाकिस्तान के 170 परमाणु हथियार हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पास 40 दिन तक लड़ने के लिए गोला-बारूद है. जबकि पाकिस्तान के पास 10 दिन तक जंग के लिए गोला-बारूद है.