भारत के पास कितने ड्रोन हैं?

Photo Credits: Getty

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव जारी है. सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया.

भारत ने पाकिस्तान के हमलों का कड़ा जवाब दिया. भारत के कई शहरों में रात के समय ब्लैक आउट के हालात हैं.

आज के समय में जंग में आधुनिक हथियार की अहमियत बढ़ गई है. इसमें ड्रोन्स की काफी बड़ी भूमिका है.

ड्रोन आधुनिक जंग का बड़ा और जरूरी हथियार बन गए हैं. पाकिस्तान और भारत भी ड्रोन से जंग लड़ रहे हैं.

भारत के पास कुल कितने ड्रोन हैं? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. पाकिस्तान ने भारत पर 300-400 ड्रोन से हमला किया था. हालांकि, भारत ने इन सभी ड्रोन को मार गिराया.

2. भारत के डिफेंस सिस्टम के आगे पाकिस्तान फेल हो गया. वहीं भारत के ड्रोन पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा चुके हैं.

3. ड्रोन लड़ाकू विमान से कम कीमत में आते हैं. साथ में इसे दूर से चलाया जा सकता है. इसमें सेना के जवानों को खतरा मोल नहीं लेना पड़ता है.

4. भारत के पास कई आधुनिक ड्रोन हैं. इसमें हारोप, हीरोन मार्क-2, हार्पी और रुस्तम जैसे उत्तम तकनीक के ड्रोन शामिल हैं.

5. भारत के ड्रोन की संख्या की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन माना जाता है के पास 800-1000 बेहद अच्छे ड्रोन हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.