(Photos Credit: Getty/Instagram)
हाथी धरती का सबसे बड़ा जीव है. हाथी अपनी विशाल काया और ताकत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.
इतना बड़ा शरीर संभालने के लिए हाथियों को बहुत ज्यादा पानी चाहिए. हाथी एक बार में काफी ज्यादा पानी पीना चाहिए.
हाथी एक बार में कितना लीटर पानी पीता है? आइए इस बारे में जानते हैं.
हाथी एक बार में 25 लीटर तक पानी पी सकता है. एक दिन में हाथी लगभग 150 से 200 लीटर पानी पी जाते हैं.
हाथी अपनी सूंड से पानी खींचकर मुंह में डालते हैं. सूंड एक बार में 8–10 लीटर पानी खींच सकती है.
गर्मियों में हाथी और भी ज्यादा पानी पीते हैं ताकि शरीर ठंडा रह सके. रसदार फल, घास और पत्तियों से भी हाथियों को पानी मिलता है.
हाथियों का जीवन नदियों, तालाबों और जंगल के जल स्रोतों पर निर्भर करता है. जहां इंसान दिन भर में 2–3 लीटर पानी पीता है. वहीं हाथी सैकड़ों गुना ज्यादा पानी पीता है.
हाथी 2 हजार किलो से 6 हजार किलोग्राम तक वजनी होता है. एशियन हाथी लगभग 4 हजार किलोग्राम वजनी होती है.
हाथियों को बचाना मतलब जंगल और जलस्रोतों को बचाना है. ये प्रकृति की असली शान हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.