अंबानी के घर एंटीलिया में कितने कमरे हैं?

Photo Credits: Getty

रिलायंस इंड्रस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी भरत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मुकेश अंबानी का घर किसी महल से कम नहीं है. दूर-दूर से लोग सिर्फ अंबानी के घर को देखने आते हैं.

मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है. इसका नाम अटलांटिक महासागर में स्थित एक पौराणिक द्वीप के नाम पर रखा गया है.

मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं. मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर है.

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया 2010 में बनकर तैयार हुआ था. इन कमरों की कीमत 15 हजार करोड़ से ज्यादा है. अंबानी के घर में कुल 27 फ्लोर हैं.

अंबानी के घर एंटीलिया में करीब 600 से ज्यादा लोग काम करते हैं. इस घर में काम करने वाले लोगों की सैलरी अच्छी-खासी होती है.

एंटीलिया को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है. इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया है. 

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में 3 हेलीपैड हैं. ये पहला ऐसा घर है जहां हेलीपैड है. इस घर में एक थिएटर भी है. 

मुकेश अंबानी के एंटीलिया के घर में 27 फ्लोर हैं. इस बिल्डिंग में करीब 49 कमरे हैं. इन कमरों में खास लोग ही जा सकते हैं.

मुकेश अंबानी की फैमिली 27वें फ्लोर पर रहना पसंद करता है. यहां सिर्फ खास लोग ही जा सकते हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.