(Photos Credit: Getty)
भारत में इन दिनों प्लेन काफी चर्चा में बना हुआ है. लोग फ्लाइट्स को लेकर काफी कुछ जानना चाह रहे हैं.
एक प्लेन में कुल कितनी सीटें होती हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
हर फ्लाइट का साइज अलग-अलग होता है. सीटों की संख्या उसके मॉडल पर निर्भर करती है.
बड़ी फ्लाइट में ज़्यादा, छोटी में कम सीटें होती हैं. भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली फ्लाइट में कुल 180 सीटें होती हैं.
भारत की सबसे बड़ी फ्लाइट बोइंग-777 इंटरनेशनल रूट्स पर चलती है. इसमें 300 से ज्यादा सीटें होती हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी फ्लाइट एयरबस A380 है. इसमें लगभग 850 सीटें होती है. थ्री क्लास लेआउट में 555 सीटें होती हैं.
भारत की घरेलू फ्लाइट्स स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया है. इन फ्लाइट्स में 150 से 190 सीटें होती हैं.
कुछ VIP फ्लाइट्स में सिर्फ 20-30 सीटें होती हैं. वहीं कुछ चार्टर प्लेन में सिर्फ 6–12 सीटें होती हैं.
एक सामान्य फ्लाइट में लगभग 180 सीटें होती हैं, जबकि बड़ी इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 300 से 850 तक सीटें हो सकती हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.