शेर की खुराक जान हो जाएंगे हैरान

(Photos Credit:  Getty)

ये तो हम सब जानते हैं इंसान हो या फिर जानवर खाना सभी खाते हैं. हालांकि, खाने में सबकी अपनी-अपनी पसंद हैं.

इंसान के साथ-साथ कुछ जानवरों की प्रजाति भी मांसाहारी और शाकाहारी होते हैं.

लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक शेर की खुराक आखिर कितनी होती है.

धरती पर कई तरह के जानवर के पाए जाते हैं. लेकिन, शेर का अलग ही भौकाल होता है. इतना ही नहीं शेर को 'जंगल का राजा' भी कहा जाता है.

लेकिन, जिस शेर का धरती पर भौकाल है, क्या आप जानते हैं वो एक बार में कितना खाना यानी मांस खा जाता है. इस सवाल का जवाब ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होगा.

अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए. शेर एक बार में 40 किलो तक मांस खा जाता है. सुनकर जरूर आप चौंक गए होंगे.

नर शेर एक बार में जहां 40 किलो मांस खा जाता है. वहीं, मादा शेर एक बार में 25 किलो तक मांस खा सकती है.

शेर आमतौर पर मध्यम आकार के स्तनधारियों, जैसे जेब्रा, हिरण और वाइल्डबीस्ट को अपना आहार बनाते हैं.