आप अपने घर में कितने पैसे रख सकते हैं?

(Photos Credit: Unsplash)

कानूनन, आप अपने घर में कितनी भी नकद राशि रख सकते हैं.

लेकिन उस पर आपकी आय का स्रोत होना जरूरी है.

आयकर विभाग को शक होने पर पूछताछ की जा सकती है.

घर में रखे पैसों पर टैक्स भरना अनिवार्य नहीं, अगर वो घोषित आय से हो.

चुनाव या रेड के समय बड़ी नकदी पर नजर रखी जाती है.

2 लाख से अधिक नकदी लेन-देन पर पहचान देना जरूरी होता है.

अगर आप 10 लाख या उससे अधिक नकद जमा करते हैं, तो बैंक सूचना भेजता है.

शादी, प्रॉपर्टी या अन्य खर्चों में नकदी होने पर रसीद जरूरी है.

बेहिसाबी नकदी मिलने पर पेनाल्टी और टैक्स वसूली हो सकती है.