(Photos Credit: Getty)
आसमान में सैर करना सबकी हसरत होती है. बहुत सारे लोग हर रोज फ्लाइट से एक-जगह से दूसरी जगह जाते हैं.
फ्लाइट से सैर करना अलग बात है. वहीं खुद के प्लेन से आसमान की सैर करने का अनुभव ही अलग होता है.
प्राइवेट जेट बहुत महंगे आते हैं. कई सारे लोग हेलीकॉप्टर भी खरीदते हैं. हेलीकॉप्टर प्राइवेट जेट से सस्ते होते हैं.
दुनिया का सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर कितने रुपए का आता है? आइए इस बारे में जानते हैं.
हेलीकॉप्टर को अमीरों की सवारी माना जाता है लेकिन मार्केट में कुछ लाइट वर्जन हेलीकॉप्टर ऐसे भी हैं जो एक लग्ज़री कार की कीमत में आते हैं.
Mosquito XE दुनिया के सबसे सस्ते हेलीकॉप्टर में एक है. यह एक अल्ट्रा-लाइट सिंगल सीटर हेलीकॉप्टर है. इसे घर पर भी असेंबल किया जा सकता है.
Mosquito XE की शुरुआती कीमत लगभग ₹30 से ₹35 लाख होती है. ये कीमत वेरिएंट और कस्टमाइजेशन के अनुसार बढ़ सकती है.
इस हेलीकॉप्टर में 1 पायलट के लिए सीट होती है. इसकी उड़ने की रफ्तार करीब 100-120 किमी/घंटा की स्पीड होती है.
Mosquito XE हेलीकॉप्टर 1 घंटे में लगभग 15 लीटर फ्यूल खपत करता है. इसकी रेंज 1.5 से 2 घंटे की उड़ान होती है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.