पेट्रोल पंप का मालिक कितना कमाता है

(Photos Credit: Pixabay)

एक पेट्रोल पंप का मालिक कितना कमाता है? यह सवाल शायद कभी न कभी आपके मन में आया हो. चलिए समझते हैं. 

दरअसल पेट्रोल पंप भी खरीद-बिक्री मॉडल पर ही चलते हैं. पेट्रोल पंप भी कहीं न कहीं से पेट्रोल खरीदते ही हैं. 

इसके बाद पेट्रोल पंप मालिक की कमाई बिक्री की मात्रा, स्थान, और खर्चों पर निर्भर करती है.

औसतन, दिल्ली में पेट्रोल पंप मालिक को प्रति लीटर पेट्रोल पर 4.39 रुपये और डीजल पर 3.02 रुपये का कमीशन मिलता है. 

खर्चे (कर्मचारियों की सैलरी, बिजली, मेंटेनेंस) निकालने के बाद शुद्ध मुनाफा 1 से 1.5 रुपये प्रति लीटर रह जाता है.

अगर एक पंप रोज 5,000 लीटर पेट्रोल बेचता है, तो कमीशन: 5,000 × 4.39 = 21,950 रुपये होगा. 

5,000 लीटर डीजल बेचने पर: 5,000 × 3.02 = 15,100 रुपये कमीशन होगा.

कुल रोजाना कमीशन: ~37,000 रुपये. खर्चे (लगभग 50%) काटने के बाद 10,000-15,000 रुपये रोज का शुद्ध मुनाफा हो सकता है. 

हाईवे या व्यस्त जगह पर पंप होने पर अतिरिक्त सेवाओं (मिनी स्टोर, टायर सर्विस) से मुनाफा बढ़ सकता है.