एक विग कितने की आती है?

(Photos Credit: Getty/Pixabay)

कई लोग गंजेपन से टेंपरेरी छुटकारा पाने के लिए विग पहनते हैं. भारतीय पुरुषों में गंजापन तेज़ी से बढ़ रहा है. ऐसे में विग का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है. 

भारतीय पुरुष अलग-अलग तरह की विग इस्तेमाल करते हैं. एक विग कितने की आती है, यह उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है. 

एक सिंथेटिक विग यानी नकली बाल 500-3000 रुपए के बीच की आती है. ये बाल नकली हैं, यह बहुत बारीकी से देखने पर ही पता लग पाता है. 

अगर बात ह्यूमन हेयर विग की करें तो इसकी कीमत 5000-30,000 रुपए के बीच कहीं भी हो सकती है. 

ह्यूमन हेयर विग के साथ फायदा यह है कि यह असली बालों से बनी होती है इसलिए एकदम नैचुरल लगती है. 

इसके बाद आपके पास कस्टम मेड विग का विकल्प भी होता है जो आपके सिर के हिसाब से बनाई जाती है. 

इस विग की कीमत 10,000-50,000 के बीच हो सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आपको कौनसी विग लेनी चाहिए. 

जो पुरुष हेयर ट्रांसप्लांट की योजना बना रहे होते हैं, वे सिंथेटिक विग लेते हैं. हालांकि अगर आप हमेशा के लिए विग ले रहे हैं, तो यह बहुत अच्छा विकल्प नहीं है. 

अगर आपके बाल झड़ गए हैं और आपको नैचुरल लुक चाहिए, तो ह्यूमन हेयर विग में इनवेस्ट करना बहुत अच्छा ऑप्शन है. 

इसके अलावा परमानेंट हेयर फिक्सिंग भी एक ऑप्शन है. आपके सिर के हिसाब से विग बनाई जाएगी. यह लंबे वक्त तक सिर पर बरकरार रहती है.