(Photos Credit: Getty/Instagram)
विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना भले ही बॉलीवुड में सुपरस्टार का तमगा न हासिल कर पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से अपना लोहा मनवाया है.
अक्षय खन्ना भले आज लीड रोल में न दिखें पर, उनका किसी फिल्म में होने से फिल्म की क्रेडिबिलिटी बढ़ जाती है.
एक वक्त में 'आ अब लौट चले' फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ काम कर चुके अक्षय अपनी एक फिल्म के लिए 90 के दशक में 30-40 लाख चार्ज करना शुरू कर दिया था.
अक्षय 1997 में आई बॉडर फिल्म से लोकप्रिय हुए थे. वह फिल्म 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी, जिसके बाद अभिनेता को रातों रात लोग जानने लगे थे.
अक्षय खन्ना ने अपने 27 साल लंबे फिल्मी करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. अक्षय के करियर से ज्यादा उनकी फ्लॉप फिल्मों की संख्या है.
एक्टर ने अपने फिल्मी करियर से दो बार ब्रेक लिया था. एक सन् 2000 में और दूसरा सन् 2012 में. 2016 में अक्षय ने दोबारा ढिशूम फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की.
अक्षय ने हाल ही में फिल्म छावा में औरंगज़ेब का किरदार निभाया. इस फिल्म के लिए उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किए.
जल्द ही अक्षय रणवीर सिंह के साथ धुरंधर फिल्म में नजर आएंगे. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 में रिलीज हो सकती है.
इस फिल्म में भी अक्षय की फीस कितनी है, इसका खुलासा नहीं हुआ. लेकिन यह रकम उतनी ही रहने की संभावना है.